Visitors have accessed this post 142 times.
सिकंदराराऊ । नगर में राधा अष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिरों एवं घरों में राधा रानी की पूजा की गई। मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में समाजसेवी मयंक उपाध्याय माही द्वारा रामा श्यामा तुलसी के 51 पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर बबलू सिसोदिया, चेतन पंडित, प्रधान जी, गौरव शर्मा गौरव ठाकुर , कर्तव्य राजपूत , सोनू पण्डित, एडवोकेट ऋषभ शर्मा, पारस पंडित, यश पंडित आदि मौजूद थे।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी