Visitors have accessed this post 385 times.
हाथरस : पालिकाध्यक्ष चौधरी ने आगरा रोड के पॉलीटेक्नीकल तथा गिजरौली क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई तथा मिस कॉल के माध्यम से लोगो को को पार्टी के साथ जोड़ा
इस अवसर अपर श्वेता चौधरी ने कहा की मोदी जी ने 2047 तक भारत को जो विकसित राष्ट्र बनानेका लक्ष्य लिया हैं उसके लिए जरूरी हैं की हम अधिक से अधिक लोगो को पार्टी के साथ जोड़े, लोगो में सदस्य्ता अभियान काफी उत्साह हैं और बड़ी संख्या में लोग सदस्य बन रहे हैं |
इस अवसर पालिकाध्यक्ष के साथ जिला मंत्री भाजपा विष्णु बघेल, गौरव अग्निहोत्री,कृष्णा चौधरी मीतई, लेखराज सिंह, पप्पू, सुरेंद्र सिंह, जगदीश, प्रदीप, विजय सिंह, रविंद्र सिंह दीपिका, श्वेता ,निरोत्तम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे |









