Visitors have accessed this post 37 times.

सिकंदराराऊ : प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में संपन्न हुई जिसमें जिला एवं नगर कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसकी घोषणा प्रदेश प्रवक्ता देवेश सिसोदिया ने की । बैठक में मुख्य अतिथि एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किशनवीर सिंह एवं प्रदेश महासचिव राजेश चौधरी उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता देवेश सिसोदिया ने नरेश चतुर्वेदी को पुनः जिला उपाध्यक्ष एवं राजेंद्र सूफी को नगर अध्यक्ष, आरके जादौन को कोषाध्यक्ष , सर्वेश यादव व संजीव गौतम को नगर उपाध्यक्ष घोषित किया। प्रदेश अध्यक्ष किशनवीर सिंह एवं प्रदेश महासचिव राजेश चौधरी ने कहा कि देश की शिक्षा प्रणाली में प्राइवेट स्कूलों का महत्वपूर्ण योगदान है। सरकारी स्कूलों से अधिक बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों के बिना शिक्षित समाज की कल्पना करना बेमानी है‌। प्राइवेट स्कूल सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाते हैं फिर भी प्राइवेट स्कूलों के साथ सरकारों द्वारा सौतेला व्यवहार किया जाता है । प्राइवेट स्कूलों का समय-समय पर उत्पीड़न होता है। सरकार प्राइवेट स्कूल संचालकों एवं शिक्षकों के अधिकार तथा हितों की अनदेखी करती है । उन्होंने कहा कि किसी भी प्राइवेट स्कूल संचालक एवं शिक्षक के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । बैठक में रवि शर्मा, बृजेश यादव, गुलजार गांधी , यशपाल सिंह, पंकज पचौरी, जयप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :