Visitors have accessed this post 249 times.
सिकंदराराऊ : टैगोर इंटेरनेशनल स्कूल में आयोजित समर कैंप में योगा, सांस्कृतिक नृत्य, स्विमिंग, गेम्स अन्य बहुत सी एक्टिविटी कराई गईं। कैंप का समापन 28 मई को होगा। प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना कुमार ने प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। प्रबंधक किशनवीर सिंह ने सभी छात्र छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ -साथ इस तरह के आयोजन विद्यालय में समय – समय पर होते रहने चाहिए इससे छात्र छात्राओं के विकास में बृद्धि होती है। कार्यक्रम में ममता सिंह, शगुफा अली राशिद, संध्या जादोंन , सुमनप्रकाश , संजय यादव , बृजेश शर्मा, मनीषा गोला, काविता पुंढीर, प्रकाश वार्ष्णेय , यशस्वी सक्सेना, शालिनी वार्ष्णेय , गीता तनेजा , दिव्यांश सैनी उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :
            
		







