Visitors have accessed this post 57 times.

सिकंदराराऊ : ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सुभाष चंद्र शर्मा ने की एवं संचालन शरद शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी एवं स्कूल के डायरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी ने छात्राओं को पुरस्कार बांटे। अपनी कक्षाओं में प्रथम रहे गगन, नव्या, आर्यन, अलफिया , समरा, आफरीन , कृष्णा माहेश्वरी, निधि यादव, एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राहीम , अराईसा, अंश यादव ,अंकित ,भव्य वार्ष्णेय, अनुज, वंशिका, खुशबू कमर, वंश तथा तृतीय स्थान अर्जित करने वाले रहनुमा, शिफा, समद, आलिया, तोशिका राघव, प्रियांशी यादव, तमन्ना, निहारिका , राखी यादव, प्रिया को पुरस्कृत किया गया। भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव एवं ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया ने कहा कि यह बच्चों की वर्ष भर की मेहनत का परिणाम है। अन्य बच्चों को अपने साथियों से प्रेरणा लेकर जीवन में बेहतर प्रणाम लाने के लिए और अधिकारी मेहनत करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सबको जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करने पुरजोर मेहनत करने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर नरेश चतुर्वेदी , बबलू सिसोदिया, हरपाल सिंह यादव, श्री कृष्णा दीक्षित, सभासद डॉक्टर राकेश सेंगर, शरद शर्मा, नवीन दीक्षित, अनिल पचौरी, उत्कर्ष पाठक, विशाल पचौरी, आशुतोष उपाध्याय ,विवेक बघेल, हर्षित चतुर्वेदी, प्रमोद बघेल आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :