Visitors have accessed this post 199 times.

पुरदिलनगर : माहेश्वरी वंश उत्पत्ती दिवस पर माहेश्वरी समाज के वन्धुओ द्वारा महेश नवमी पर्व माहेश्वरी भवन मे चार जून दिन वुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमे सुबह भगवान महेश के हवन पूजा करने के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ उसके बाद दोपहर को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये व शाम को मेधावी छात्रों को स्व० सुभाष चंद्र जाखेटिया एवं स्व०श्रीमती अनुसुइया रानी की स्मृति में प्रतीक चिन्ह देकर बोबी जाखेटिया एवं अन्शु जाखेटिया द्वारा सम्मानित किया गया एवं बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की रात्रि मे सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।इस मौके पर कृष्ण कुमार काकाणी अध्यक्ष राधेलाल चैचाणी,मनोज व्याणी,सोनू व्याणी,वरुण राठी,वोवी जाखेटिया,सोनू राठी, अनुज काकाणी, शैलेश काकाणी ,सचिन माहेश्वरी आदि समाज के लोग मौजूद रहे।

INPUT – PUSHPAKANT SHARMA

यह भी देखें :