Visitors have accessed this post 240 times.

सिकंदराराऊ : भारत सरकार के वैज्ञानिकों द्वारा गांव अगसौली में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत फसल गुलाब, भिंडी ,मूंगफली का निरीक्षण करके पशुपालकों को बकरी पालन के प्रति प्रेरित किया गया। बीज एवं भूमि शोधन , फसल बीमा , प्राकृतिक खेती तथा बीज की पहचान के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ एएच वारसी प्रभारी केवीके हाथरस, मुकेश कुमार, हरिश्चंद्र, बृजनंदन गंगवार , मोहित कुमार , धीरेंद्र कुमार , भुवनेश कुमार एवं ग्राम प्रधान तथा प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :