Visitors have accessed this post 58 times.

सिकंदराराऊ : श्यौराज सिंह यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलरई मुगल गढ़ी के नवीन भवन में आयोजित कवि सम्मेलन यश भारती डॉ विष्णु सक्सेना की अध्यक्षता तथा देवेन्द्र दीक्षित शूल व डॉ यशोधरा यादव के संयोजन व संचालन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्यौराज सिंह यादव की सातवीं कृति संस्कार गवाक्ष का लोकार्पण हुआ। आयोजक श्रीमती प्रभा यादव, श्रीमती विभा यादव ने कवित्रियों एवं मनोज सिंह यादव ने कवियों एवं अतिथियों का सम्मान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्राम सिंह यादव गाजियाबाद , समाजसेवी हरपाल सिंह यादव एवं समाजसेवी सत्य प्रकाश शर्मा भैंकुरी रहे। पुस्तक संस्कार गवाक्ष के संबंध में हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल ने कहा कि समाज में आ रही विकृतियों, संबंधों की टूटन आदि का समाधान इस पुस्तक को पढ़ने एवं इसके आधार पर चलने से निश्चित रूप से होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। वहीं कवि सम्मेलन का शुभारंभ डाँ यशोधरा यादव आगरा की सरस्वती वंदना से हुआ। कवि प्रमोद विषधर ने पढ़ा,- बात न माने बाप की गूगल पर विश्वास। इसीलिए तो हो रहा संस्कार का ह्रास। वहीं कवयित्री गीता सिंह गीत ने पढ़ा- प्रेम है मेला जज्बातों का प्रेम सभी पर भारी है । कवि शिवम आजाद ने पढ़ा -मेरे देश की सरहदों का सिपाही उठा शीश दुश्मन से ये कह रहा है ।.तुम्हारे वतन में लहू बह रहा है। हमारे लहू में वतन बह रहा है। कुमार शिव संभव ने पढ़ा- घर से बाहर चला कहीं जाऊं, माॅ मेरा इंतजार करती है। पंकज पांडा ने पढ़ा -मतलब का जमाना है कोई नहीं है काम का। महेश यादव संघर्षी ने कहा- होता बटवारा भाई का भाई से जब, भाग्यशाली के हिस्से में आती है मां। अवनीश यादव ग्लोबल ने पढ़ा- दी सलामी फौजियों ने दिल फाट सा रह गया । वरिष्ठ व प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि देवेन्द्र दीक्षित शूल ने पढ़ा- चारों तरफ हों शूल मत दमन बचाइए। आप भी गुलाब जैसे मुस्कुराइए । उन्होंने इन पंक्तियों में भ्रष्टाचार न करने की शिक्षा दी- दाम कम सकता बहुत करके खोटे काम । पर दम कामना आएंगे जब आड़े होंगे राम। अंतर्राष्ट्रीय गीतकार डॉक्टर विष्णु सक्सेना ने कहा -जो हाथ थाम लो वो फिर न छूटने पाये। प्यार की दौलतें कोई न लूटने पाए। जब भी छू लो बुलंदियां तो ध्यान ये रखना , जमीं से पांव का रिश्ता न टूटने पाए। अतिथि कवि एटा से पधारे आर्य राजेश यादव ने पढ़ा – भारत में रहकर भारत को ही लगा रहे थे पलीता । ऐसे दुष्ट दलों का अब हो रहा खूब फजीता । मोदी योगी ने इस राजनीति के मन दंड हैं बदले, एक हाथ में संविधान है एक हाथ में गीता । वहीं डाॅ यशोधरा यादव यशो आगरा ने पढ़ा- पाएंगे शिक्षा बच्चे पूरे होंगे सभी काम। जन-जन हो जागरूक होंगे विकसित सारे गांम। प्रभा यादव शिक्षा मंदिर का लक्ष्य है यही, विद्यालय वीणा वादिनी गोपाल जी का धाम । इनके अलावा आचार्य महावीर सिंह डॉ राकेश उजाला व धीरू वर्मा लखीमपुर व अवशेष विमल ने भी उत्तम काव्य पाठ किया। इस अवसर पर श्री मनोज सिंह, डॉ राकेश यादव नोएडा ,अनिल यादव एटा, विवेक सिंह यादव आगरा, उमाशंकर यादव बंटी, गर्वित सिंह ,महावीर सिंह यादव ,होरीलाल यादव पूर्व प्रधान, श्रीनिवास यादव ,सुनील यादव, डॉ वंदना सिंह, मोहकमपाल सिंह, रमेश यादव , बृजेश यादव, वीरेश यादव , सत्येंद्र यादव ,प्रवीण यादव , प्रियंका यादव , मयंका यादव, सुमन सिंह ,कुलदीप सिंह व एस एन भारद्वाज आदि मौजूद थे।

INPUT –  VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :