Visitors have accessed this post 55 times.

हाथरस में अवैध रूप से चल रहे स्वीमिंग पूल पर जिला प्रशासन का चला चाबुक , मानक पूरा ना होने के चलते किया गया सील, आपको बता दें कि ,हाथरस में
उप कीडा अधिकारी काशी नरेश यादव द्वारा जिले भर में चल रहे स्वीमिंग पूल के निरीक्षण के दौरान ग्राम सभा सोखना आस्०टी०ओ ऑफिस के सामने रेलवे लाईन पार सैयद मजार के पास नाले के किनारे , रमेश चन्द्र पुत्र स्व० गैदालाल निवासी विचपुरी पोस्ट व थाना मुरसान हाथरस द्वारा मानको को ताक पर रख कर खेल विभाग को बिना सूचित किये अवैध रूप से चलाये जा रहे स्वीमिंग पूल को सील किया गया है। जबकि पूर्व में ही TV30 INDIA एवं अन्य समाचार पत्रों के माध्यम से जिले में संचालित समस्त स्वीमिंग पूलों के संचालकों को खेल अनुभाग उ०प्र० शासनादेश एवं जिलाधिकारी, हाथरस के निर्देशों के अनुपालन में समस्त स्वीमिंग पूल का रजिस्ट्रेशन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु अभी तक रमेश चन्द्र पुत्र स्व० गेदा लाल निवासी विचपुरी पो० मुरसान थाना मुरसान द्वारा रजिस्ट्रेशन कराये बिना स्वीमिंग पूल चलाया जा रहा है तथा स्वीमिंग पूल पर मौके पर कोई सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण, शौचालय, चेन्जिंग रूम, तैराको का पंजिकरण रजिस्टर तथा अनुभवी / ट्रेन्ड प्रशिक्षक नहीं पाया गया साथ ही संचालक द्वारा अवगत कराया गया कि मेरे द्वारा विगत कई वर्षों स्वीमिंग पूल संचालित की जा रही है, जिसका आज्ञा पत्र मेरे पास है। जिसे माँगने पर उनके द्वारा कार्यालय नियत प्राधीकारी / उपजिलाधिकारी विनियम क्षेत्र हाथरस के द्वारा जारी शमन भवन निर्माण आज्ञा पत्र प्रस्तुत किया गया है। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित स्वीमिंगपूल को सील कर दिया गया , उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव द्वारा बताया गया कि अवैध रूप से संचालित स्वीमिंगपूल एवं जिमों पर कार्यवाही की जाएगी ।