Visitors have accessed this post 172 times.

सिकंदराराऊ : डॉक्टर्स डे के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जनपद हाथरस द्वारा समस्त प्रखंडों में डॉक्टरों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसी क्रम में सिकंद्राराऊ प्रखंड में नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों को परिषद पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में डॉक्टरों को अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके सेवा भाव को नमन किया गया। कार्यक्रम में सिकंदराराऊ टीम के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉक्टरों ने विश्व हिंदू परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के प्रति सेवा कार्य को जब इस प्रकार से सम्मानित किया जाता है, तो और भी प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला और सभी ने परिषद के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स समाज की रीढ़ हैं और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :