Visitors have accessed this post 555 times.

हाथरस : जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में अपर जिलाधिकारी ( J) के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सासनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत पनीर निर्माणशालाओं पर छापामार कार्रवाई की गई l इस क्रम में सबसे पहले विजयगढ़ रोड स्थित विष्णु डेरी पर छापा मार कार्रवाई की गई l मौके पर निरीक्षण में कोई आपत्तिजनक पदार्थ नहीं पाया गया l बिक्री हेतु तैयार रखे 3 क्विटंल पनीर में से पनीर का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया l इसी क्रम में सलीम डेरी का भी निरीक्षण किया गया मौके पर बिक्री हेतु तैयार रखें ढाई
क्विंटल पनीर में से पनीर और 50 किलो क्रीम से क्रीम का नमूना जांच हेतु लिया गया तत्पश्चात जलेसर रोड स्थित बालाजी डेयरी से 35 किलो घी में से घी का नमूना और एक अन्य बालाजी डेयरी के यहां से डेढ़ क्विंटल पनीर मे से पनीर का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया l किसी भी डेयरी पर कोई आपत्तिजनक पदार्थ प्रयोग होते नहीं पाया गया l सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं l अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्ति पर की जाएगी l खाद्य सचल टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार गोंड , करतार सिंह , उप निरीक्षक सासनी यतेंद्र कुमार और पुलिस बल उपस्थित रहे l