Visitors have accessed this post 138 times.
सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनयम से सम्बंधित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 2 भैंस व , काटने के उपकरण 2 अवैध चाकू, 5 अवैध सूजा व 2 अवैध रस्सी के टुकडे, तीन कुल्हाडी एवं 3 अवैध छुरा बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा रात्रि चैकिंग व गस्त के दौरान मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी कस्बा से 3 प्रतिबंधित मांस तस्करों नाजिम पुत्र रहीसुद्दीन, कासिम पुत्र हासिम एवं कदीर पुत्र खचेर पहलवान निवासीगण मौहल्ला नौरगांवाद पश्चिमी कस्वा व थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । मौके से, कटान के उपकरण 2 अवैध चाकू, 5 अवैध सूजा व 2 अवैध रस्सी के टुकडे, तीन कुल्हाडी व 3 अवैध छुरा बरामद हुये है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :