
Visitors have accessed this post 314 times.
हाथरस, 3 जुलाई। हाथरस जनपद के लिए यह गर्व का विषय है कि जनसेवा और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सुनील कुमार अग्रवाल, निवासी मुरसान गेट, हाथरस, को विजिटर बोर्ड (जिला कारागार) की समिति में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। वे वर्तमान में निस्वार्थ सेवा संस्थान (रजि.) हाथरस के अध्यक्ष हैं।
यह नामांकन माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश रिट पिटीशन (सिविल) संख्या 1404/2023 – सुकन्या शान्था बनाम भारत संघ व अन्य के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में किया गया है। आदेश के अनुसार, प्रत्येक विजिटर बोर्ड में दो गैर-सरकारी सदस्यों की नियुक्ति अपेक्षित थी।
इसी क्रम में, जिला प्रोबेशन अधिकारी, हाथरस द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों में से जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश दिनांक 09 जून 2025 के माध्यम से सुनील कुमार अग्रवाल को नामित किया गया। दूसरे गैर-सरकारी सदस्य के रूप में अनु विमल जी का चयन हुआ है।
श्री अग्रवाल का चयन उनके सामाजिक योगदान, जनकल्याण में भागीदारी और ईमानदार नागरिक छवि को ध्यान में रखते हुए किया गया है। वे वर्षों से समाज में निस्वार्थ सेवा कार्यों से जुड़े हुए हैं और जनहित से जुड़े विषयों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
विजिटर बोर्ड का उद्देश्य कारागारों में मानवाधिकारों की रक्षा, बंदियों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित करना और सुधारात्मक पहल को बढ़ावा देना होता है। ऐसे में श्री अग्रवाल की भूमिका इस व्यवस्था को अधिक मानवीय और संवेदनशील बनाने में सहायक होगी।
नामित होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुनील अग्रवाल ने कहा,
“यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा और समाज के सबसे उपेक्षित वर्ग के लिए भी न्याय की आवाज बनूंगा।”
श्री अग्रवाल की इस उपलब्धि पर हाथरस जिले के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों और आम जनमानस ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और उनके कार्यकाल के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।