Visitors have accessed this post 123 times.
सिकंदराराऊ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ब्लॉक अध्यक्ष विजयवीर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा को ज्ञापन देकर कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने के सरकार के फैसले के प्रति विरुद्ध दर्ज कराया तथा उत्तर प्रदेश शासन के आदेश को निरस्त कराने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री से संस्तुति करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विधायक विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किया जा रहा है। प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सर प्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिए गए हैं। वर्तमान में चल रही मर्जर प्रक्रिया से जहां छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधिक होगी वहीं हजारों रसोइयों की सेवा समाप्त हो जाएगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित अध्यापकों एवं ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबंध समिति पर दबाव बनाकर विद्यालय बंद करने के समर्थन में प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। लोकतंत्र में इस प्रकार विद्यालय बंद करके नौनिहालों की शिक्षा से खिलवाड़, हजारों प्रधानाध्यापकों के पद एवं रसोइयों की सेवा समाप्ति जैसे निर्दय निर्दय एवं कठोर निर्णय की कल्पना नहीं की जा सकती है। उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 30 जून 2025 को प्रदेश के 822 ब्लॉक में शिक्षक संघ के पदाधिकारी, बंद किए जाने वाले विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों एवं ग्राम प्रधानों की बैठक में इस निर्णय के विरुद्ध जबरदस्त रोष देखने को मिला। बैठकों में उपस्थित शिक्षक एवं जन समुदाय ने एक स्वर से इस निर्णय का विरोध करने का प्रस्ताव पारित किया है । उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों को पेयरिंग किए जाने तथा 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सर प्लस घोषित करने संबंधी उत्तर प्रदेश शासन के आदेश को निरस्त करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री से संस्तुति करने का कष्ट करें। ज्ञापन देने वालों में विजयवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृष्णकांत कौशिक, विनोद गिरि, शैलेंद्र चौहान, प्रवीण सोमानी, कुलदीप पचौरी, यशवीर सिंह ,निर्दोष कुमार, विवेक कुमार, कर्दम सिंह ,,देवेंद्र पाल, नरेंद्र किशोर, अखिलेश कुमार , बदरउज्जमा, अतुल कुमार , मुनेश यादव, विनोद कुमार, लाल सिंह ,सचिन पचौरी आदि शिक्षक मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :