Visitors have accessed this post 48 times.
हाथरस : भारत विकास परिषद वनिता शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की पुण्य तिथि पर श्री गोविंद भगवान मंदिर परिसर में एक प्रेरणादायक एवं सेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वामी जी के विचारों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उनके ओजस्वी विचारों और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके चरित्र चित्रण पर भावपूर्ण वक्तव्य दिए गए।
कार्यक्रम की एक विशिष्ट पहल के अंतर्गत एक निर्धन, पितृविहीन कन्या के विवाह हेतु आवश्यक सामग्री भेंट की गई। परिषद की ओर से कन्या को पलंग, पाँच बेडशीट, छह साड़ियाँ, तौलिए, पर्स, गिफ्ट आइटम, कृत्रिम आभूषण, बर्तन आदि उपयोगी वस्तुएं भेंट स्वरूप दी गईं। यह सेवा कार्य परिषद की सामाजिक उत्तरदायित्व और नारी सशक्तिकरण की सोच को साकार करता है।
इसके अतिरिक्त, मंदिर परिसर के प्रांगण के बाहर निर्धन महिलाओं द्वारा निर्मित थैलों का वितरण भी किया गया। इन थैलों को स्थानीय गरीब एवं जरूरतमंदों में वितरित किया गया, जिससे न केवल आत्मनिर्भर महिलाओं को प्रोत्साहन मिला, बल्कि समाज में सेवा और सहभागिता की भावना भी मजबूत हुई।
इस आयोजन की सफलता में शाखा अध्यक्ष सीमा वार्ष्णेय सचिव दीप्ति वार्ष्णेय,प्रमिला गौड़ ,प्रांतीय संयुक्त सचिव एकता अग्रवाल,सरोज गर्ग, मीनाक्षी शर्मा,रचना अग्रवाल, अनुराधा गुप्ता,मोहिता पोद्दार,गुंजन दीक्षित ,देवा वार्ष्णेय,सीमा अग्रवाल, चारू शर्मा ,कविता टालीवाल,एवं मंजू जैन ने सक्रिय सहभागिता निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की।
कार्यक्रम में सभी उपस्थितजनों ने भारत विकास परिषद वनिता शाखा के इस सेवा कार्य की सराहना की और परिषद के सेवा-संस्कार के मूलमंत्र को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश भी दिया।
यह आयोजन न केवल स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवंत करने का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक समरसता एवं सेवा भावना की उत्कृष्ट मिसाल भी प्रस्तुत की ।