Visitors have accessed this post 502 times.

हाथरस : विद्यार्थियों के समग्र विकास को प्रेरित करने के उद्देश्य से दिनांक 5 जुलाई 2025 को दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल ने बाबा शौदान सिंह वीरमति देवी पब्लिक स्कूल, कुरावली, लोहेटा, मुरसान में आयोजित एनसीसी कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस कैंप में हाथरस जनपद के लगभग 15 विद्यालयों के 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।
कैंप कमांडेन्ट कर्नल पवन कुमार और केयरटेकर ऑफिसर स्वस्ति सोनी के मार्गदर्शन में दूनाइट्स ने निम्नलिखित उपलब्धियां हासिल कीं:
माधव शर्मा – गार्ड कमांडर में गोल्ड मेडल
शिवम पचहरा – क्विज प्रतियोगिता एवं गार्ड में गोल्ड मेडल
मृदुल बंसल एवं उत्कर्ष शर्मा – पायलटिंग में गोल्ड मेडल
निकेतन पटेल एवं कार्तिक अग्रवाल – अनुशासन में सिल्वर मेडल
प्रबल सिंह एवं निधि – स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिल्वर मेडल
अंशिका कौशिक – योगा, मंच संचालन एवं स्पोर्ट्स में तीन गोल्ड मेडल
पीहू बंसल – भाषण प्रतियोगिता एवं मंच संचालन में गोल्ड मेडल, स्पोर्ट्स में सिल्वर मेडल
मनस्वी राणा – स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल
प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, समयबद्धता, नेतृत्व क्षमता, देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता की भावना, शारीरिक और मानसिक विकास, आपदा प्रबंधन, सामाजिक सेवा, रोजगार के अवसर, सकारात्मक सोच और आत्मनिर्भरता जैसे गुणों का विकास करती है। एनसीसी छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनाती है और जीवन में शिक्षा के पूरक के रूप में एक मार्गदर्शक शक्ति सिद्ध होती है।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।