Visitors have accessed this post 79 times.

हाथरस : शासन के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में आगामी कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कांवड़ मार्ग में स्थित ढाबों, दुकानों एवं रेस्टोरेंट का लगातार निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण किया जा रहा है।
इस क्रम में हाथरस बस स्टैंड के पास स्थित पहलवान होटल, शर्मा होटल, हाथरस होटल, गुप्ता होटल और सुभाष होटल का सघन निरीक्षण किया गया। सभी को रेट लिस्ट प्रदर्शित करने, स्वच्छता बनाए रखने, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कांवड़ यात्रियों के प्रति विनम्र एवं सहयोगात्मक व्यवहार अपनाने के निर्देश दिए गए।
सिकंदराऊ तहसील में कासगंज बाईपास पर स्थित सियाराम होटल एंड रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर इसी प्रकार के निर्देश जारी किए गए।
सासनी तहसील रोड पर स्थित श्रीराम ढाबा, बाबा ढाबा, दुर्गेश ढाबा और होटल मूनलाइट पैलेस का निरीक्षण कर उन्हें भी निर्देशित किया गया।
मथुरा रोड स्थित श्री बांके बिहारी फैमिली रेस्टोरेंट और आगरा रोड स्थित पंडित ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट, लकी ढाबा, आशु ढाबा और दीवान जी ढाबा का निरीक्षण किया गया।
विशेष रूप से पंडित ढाबा पर एक्सपायरी 31 कोल्ड ड्रिंक को जब्त कर चेतावनी दी गई।
मुरसान स्थित बजरंग पनीर डेयरी की निर्माण इकाई से बिक्री हेतु तैयार पनीर का नमूना जांच के लिए लिया गया।
मुरसान रोड स्थित सतीश कन्फेक्शनरी से किशोरी ब्रांड सूजी तथा पुराना तहसील रोड पर कपिल पुत्र ओमप्रकाश से खुले रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूने संदेह के आधार पर लिए गए।
संविलियन विद्यालय, मोहनगंज, हाथरस से बच्चों को परोसे गए आलू-टमाटर की सब्जी एवं चावल मिक्स का नमूना लिया गया।
मौके पर मौजूद 75 बच्चों को मिलावट की पहचान एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं और रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले सभी खाद्य प्रतिष्ठानों की नियमित जांच की जाएगी।
इस निरीक्षण कार्रवाई में यदुवीर सिंह, पारुल सिंह, ओंकार कुशवाहा, डॉ. विकास कुमार एवं सुरेंद्र कुमार गोंड सम्मिलित रहे।