Visitors have accessed this post 111 times.

हाथरस : विनायक इंटरनेशनल स्कूल हाथरस में गुरु पूर्णिमा का त्योहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं को सम्मानित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। छात्रों ने अपने गुरुओं को पुष्प वर्षा करके, फूल माला पहनाकर और टीचर्स का अभिवादन करके सम्मानित किया। इसके अलावा, विद्यार्थियों ने स्पीच और नृत्य के माध्यम से गुरु के प्रति अपनी प्रतिज्ञा और गुरु का अपने जीवन में महत्व बताया।

कार्यक्रम के अंत में,स्कूल के चेयरमैन श्री केके चौधरी ने कहा कि गुरु ही हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाते हैं। उन्होंने गुरु गोविंद की महत्ता को भी बताया और कहा कि गुरु के बिना जीवन में आगे बढ़ना मुश्किल है।

स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती चारू गुप्ता और उप प्रधानाचार्या करीना तायल ने अपनी कल्चरल टीम जयललिता कुशवाहा, अविनाश सिंह, और हर्ष सक्सैना का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर, स्कूल के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को समझा और अपने गुरुओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया। गुरु पूर्णिमा के इस आयोजन ने विनायक इंटरनेशनल स्कूल हाथरस में एकता और सम्मान की भावना को बढ़ावा दिया, और सभी ने मिलकर इस पावन अवसर को मनाया।