Visitors have accessed this post 117 times.
हाथरस : निर्वाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति देने हेतु 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र न्यू कोटा रोड के अन्तर्गत खोडा हजारी फीडर पर RDSS के अन्तर्गत अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य किया जायेगा, जिसके लिए दिनांक 04.06.2025 को प्रातः 10:00 बजे 02:00 बजे विद्यापति नगर, मुरसान गेट, लाला का नगला, लक्ष्मी नगर, विजय नगर, आदि स्थानो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियन्ता द्वारा TV30 INDIA को दी गई।