Visitors have accessed this post 51 times.
पुरदिल नगर : 09 जुलाई 2025 को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पुरदिल नगर स्थित श्री गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दानवीर सिंह के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवक्ता देवांश कौशिक, संजीव शर्मा, प्रवल गुप्ता, मुनेश शर्मा, श्यौराज सिंह, बाबू राम कुमार सहित कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और वृक्षों के महत्व को समझाया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि मां के प्रति सम्मान प्रकट करना भी है। कार्यक्रम में बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पेड़ को अपनी मां का नाम देकर उसे संरक्षित करने की जिम्मेदारी ली।
INPUT – PUSHPAKANT SHARMA
यह भी देखें :