Visitors have accessed this post 54 times.
सिकंदराराऊ : श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही विश्व हिन्दू परिषद ने सावन के पहले सोमवार के पावन अवसर पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य दुनियाभर में शांति, सामंजस्य और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करना है । यह आयोजन सावन मास के प्रमुख धार्मिक महत्व वाले पहले सोमवार को सायकल में सी पी एस डिग्री कॉलेज के समीप स्थित श्री जागेश्वर महादेव मन्दिर पर आयोजित किया गया । नगर के प्रमुख विद्वानों में से एक श्री शैलेंद्र जी दीक्षित ने शिवलिंग पर गंगाजल, दूध और पंचामृत आदि से अभिषेक कराया । “ॐ नमः शिवाय” एवं महामृत्युंजय मंत्रों का मंत्रोच्चारण कराया , साथ ही शिवआरती और रुद्राष्टक पाठ भी संपन्न कराया । हर हर महादेव के उद्घोषों से वातावरण और अधिक भक्ति में हो गया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना ने बताया कि यह रुद्राभिषेक दुनिया में विघटनकारी शक्तियों को शांत करने, मनुष्य-समाज में सहिष्णुता लाने तथा मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से किया गया है । इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की संपूर्ण प्रखंड कार्यकारिणी के साथ नगर के दर्जनों श्रद्धालु, परिवार, स्थानीय समाज और धार्मिक संघ-प्रतिष्ठान शामिल हुए। मंदिरों के प्रांगण भक्तिभाव से भरे रहे, और ‘हर-हर महादेव’ की उद्घोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया I विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड मंत्री पवन वार्ष्णेय और सह गौ रक्षा प्रमुख अक्की यादव ने कहा कि सावन के पहले सोमवार के इस रुद्राभिषेक ने न केवल धार्मिक-अध्यात्मिक बल्कि सामाजिक-आध्यात्मिक अशांति पर ख़त्म की प्रतीक्षा में एक सकारात्मक पहल की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सेवा प्रमुख वीरेंद्र सिंह एवं प्रमुख समाजसेवी विपिन लाल ने संयुक्त रूप से कहा कि सावन में किया गया रुद्राभिषेक विशेष रूप से “मोक्षमार्ग” की आस्था को मजबूत करता है और पापक्षय व आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग खोलता है । विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष निधीश राज वार्ष्णेय, नीरू यादव एवं राय सिंह ने कहा कि यह अभियान धार्मिक आस्था से परे समाज में एकता और सार्वभौमिक सद्भाव का प्रेरक शक्ति है। कार्यक्रम में देवेंद्र राघव , जयपाल सिंह , गोविंद ठाकुर, विशाल ठाकुर, संदीप यादव , आकाश यादव , गणेश, मोनू महेश्वरी आदि सभी ने अंत में मानवता और वैश्विक शांति के लिए विशेष प्रार्थना की।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :