Visitors have accessed this post 138 times.

हाथरस। जे.टी.आर.आई. लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश विनय कुमार के आदेशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हाथरस के मार्गदर्शन में अपर जनपद न्यायाधीश प्रशान्त कुमार की देखरेख में, जनपद न्यायालय हाथरस में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों हेतु एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन न्यायालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में किया गया, जिसमें वरिष्ठ सहायक आशुतोष अग्रवाल एवं पेशकार पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित सभी तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को सामान्य नियमावली (क्रिमि.) में वर्णित पत्रावली संलग्न करने की प्रक्रिया, रजिस्टरों के समस्त कॉलमों को विधिपूर्वक भरने तथा अभिलेखों के सही रखरखाव के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान यह भी बताया गया कि प्रत्येक कर्मचारी अपने-अपने न्यायालय में पत्रावलियों की सम्मिलन प्रक्रिया स्वयं करें। साथ ही, गार्ड फाइल तैयार करते समय पत्रों को तिथि अनुसार व्यवस्थित कर चस्पा करें तथा विषयवार सूची संलग्न करें, जिससे भविष्य में किसी पत्र को ढूंढने में असुविधा न हो।
कार्यक्रम में कर्मचारियों को अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं व नियमों की भी जानकारी दी गई, जिससे न्यायालयीन कार्य प्रणाली अधिक सुगठित, पारदर्शी एवं प्रभावी बन सके।