Visitors have accessed this post 149 times.
हाथरस : काशीराम कॉलोनी के पास स्थित गौशाला में नि:स्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा विशेष गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल जी और जिला उपाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण शर्मा जी ने सहभागिता की।
यह गौशाला नगर पालिका के अंतर्गत आती है, जहाँ लगभग 170 गायें निवास करती हैं। यहाँ बीमार, लावारिस और घायल गायों को लाया जाता है, जिनका इलाज और देखभाल की जाती है। गौशाला में हर दिन गायों के भोजन, पानी और स्वास्थ्य की नियमित व्यवस्था की जाती है।
नि:स्वार्थ सेवा संस्थान पिछले 1210 दिनों से लगातार मूक पशुओं की सेवा में जुटा है। संस्था हर महीने किसी न किसी गौशाला में जाकर गौ सेवा करती है, जिसमें चारा, भूसा, गुड़ और पानी जैसी आवश्यक वस्तुएँ गायों को अर्पित की जाती हैं।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने गौशाला में रह रही गौमाताओं को हरा चारा, भूसा, गुड़ और स्वच्छ पानी अर्पित किया।
संस्था के गौ सेवा इंचार्ज सीए प्रतीक अग्रवाल जी ने कहा, “गौ सेवा हमारी संस्कृति का मूल है।यह न केवल एक धार्मिक कार्य है, बल्कि समाज में दया और सहानुभूति का संदेश भी देता है। मूक पशुओं की सेवा से आत्मिक शांति मिलती है।”
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि नि:स्वार्थ सेवा संस्थान सेवा, संस्कार और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु समय-समय पर ऐसे आयोजन करता है।
इस अवसर पर संस्था की ओर से अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल जी और जिला उपाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण शर्मा जी,सचिव नीरज गोयल, कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव निश्कर्ष गर्ग, लोकेश सिंघल, विशाल सोनी, सुलभ गर्ग, आलोक अग्रवाल, यश वार्ष्णेय, आशीष अग्रवाल सहित लोग उपस्थित रहे |
INPUT – BUREAU REPORT
यह भी देखें :