Visitors have accessed this post 81 times.
पुरदिल नगर : विद्या भारती के विद्यालय सरस्वती शिशु / विद्या मन्दिर में कार्यक्रम के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल सिंह “ब्लॉक प्रमुख” हसायन ने माँ शारदे समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये छात्र संसद के प्रधानमंत्री अध्ययन माथुर, उपप्रधानमंत्री प्रशांत, राष्ट्रपति ब्रजेश कुमार, उपराष्ट्रपति अनंश कुमार, सेनापति हिमांशु , उपसेनापति नैतिक बघेल, *कन्या भारती* में प्रधानमंत्री दीप्ती, उपप्रधानमंत्री जाहनवी कुशवाह, राष्ट्रपति गरिमा गुप्ता, उपराष्ट्रपति बेवी रानी, सेनापति – लीशा,उपसेना प्रियांशी , *शिशुभारती* के अध्यक्ष- सागर, उपाध्यक्ष- महक,मंत्री -आराधना, उपमंत्री- विनय, सेनापति पुष्कर दत्त शर्मा, उप सेनापति – विष्णु के साथ साथ वन्दना प्रमुख, अनुशासन प्रमुख, पुस्तकालय प्रमुख, उद्यान प्रमुख,खोया पाया , चिकित्सा आदि के विभाग प्रमुखों को धर्मेन्द्र पाल सिंह, राजेश कुमार सह खण्ड संघ चालक हसायन, नगेन्द्र सिंह अध्यक्ष कॉपरेटिव सोसाइटी , प्रबंध समिति से आनन्द गोला अध्यक्ष, राजेश चैचाणी प्रबन्धक ने शपथ ग्रहण करायी।
प्रधानाचार्य हरीशंकर शर्मा ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया व कार्यक्रम का संचालन राजन सिंह आचार्य ने किया। उक्त अवसर पर शिशु भारती प्रमुख शिशुपाल सिंह, हरपाल सिंह, राकेश कुमार, विक्रम सिंह अनिल कुमार, अनुज कुमार,प्रवीन कुमार, mविष्णु, बेबी रानी, प्रियंका देवी, नीरज कुशवाह शकुन्तका देवी, ऊषा, तान्या, शिवानी, यामिनी, व विवेक देवी उपस्थित रहे।
INPUT – PUSHPAKANT SHARMA