Visitors have accessed this post 84 times.

हाथरस : विनायक इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर पारंपरिक उल्लास, गरिमा और आपसी स्नेह के साथ रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया। यह पर्व भारतीय संस्कृति की उन अमूल्य भावनाओं का प्रतीक है, जो भाई-बहन के रिश्ते को एक आत्मिक बंधन में बांधती हैं। विद्यालय परिसर इस अवसर पर रंग-बिरंगी सजावट, रक्षा सूत्रों की खुशबू और मधुर भावनाओं से सराबोर नजर आया।
इस अवसर पर छात्राओं ने अपने छात्र भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रों ने भी अपनी बहनों को स्नेह भरे उपहार देकर इस अनमोल रिश्ते की गरिमा को और अधिक प्रगाढ़ किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि छात्रों ने अपने शिक्षकों को भी श्रद्धा भाव से राखी बांधकर गुरु-शिष्य परंपरा की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की।
छोटे-छोटे बच्चों ने भाई-बहन के संबंध को दर्शाते हुए एक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा 4 से 8 तक की छात्राओं ने सुंदर राखियां और छात्रों ने बहनों के लिए आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड बनाए, जिनमें मूल्य, अनुशासन और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री के. के. चौधरी ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि रक्षाबंधन न केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, बल्कि यह विश्वास और संरक्षण की भावना को भी सुदृढ़ करता है। विद्यालय के प्रबंधक हरेंद्र सिंह तथा वाइस-चेयरमैन कृष्ण कुमार हिंडोल ने भी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे उत्सव छात्रों में सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना करते हैं और हमें भारतीय सभ्यता तथा एक-दूसरे के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाते हैं।

INPUT – BUREAU REPORT