Visitors have accessed this post 43 times.

दिनांक 10.08.2025 को भारत की आयरन लेडी वीरांगना फूलन देवी पूर्व सांसद जी के जन्म दिन को स्वाभिमान दिवस हर्ष और उल्लास के साथ रामघाट रोड स्थित R.R.गार्डन अलीगढ में मनाया गया!
इस अवसर पर समाज के 70 वर्ष अधिक आयु के वरिष्ठ जनों का शौल ओढ़ाकर व वीरांगना फूलन देवी की तश्वीर देकर सम्मानित किया गया तथा समाज के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण छात्रों को मैडल,डायरी,पेन एवं वीर एकलव्य की तस्वीर देकर पुरष्क्रत किया गया!
इस अवसर पर आयोजक मंडल केअतिरिक्त समाज के* *बुद्धिजीवी,डॉक्टर,इंजीनियर
अध्यापक,राजनेता,उद्यमी
समाजसेवी,नारिशक्ति,प्रगतिशील किसान,युवावर्ग व किशोर बच्चे उपस्थिति थे तथा उन सभी का* *वीरांगना फूलन देवी तथा वीर एकलव्य की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया!वीरपुर,छबीलगढी,
ओगर,गभाना,क्वारसी,धनीपुर व शहर अलीगढ से आये समस्त समाज प्रेमियों का वीर एकलव्य सेवा समिति धन्यवाद और आभार ज्ञापित करती है!**आयोजकों मे श्री अजय कश्यप,श्री वीरपाल कश्यप,श्री सूरजपाल सिंह कश्यप,श्री आई.पी.कश्यप,श्री राजीव कश्यप योगोन्द्र बाबू कमल ( कलम टेंट वाले),डा. महेश कश्यप ‘डॉ शिशु पाल कश्यप आदि अन्य सामजिक बंधु उपस्थित रहे!

INPUT – DEV PRAKASH