Visitors have accessed this post 206 times.
पुरदिलनगर : सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहिनों ने पचों, हाथरस में आयोजित संकुल स्तरीय बौद्धिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। बाल वर्ग में प्रियांशु उपाध्याय ने 100 और 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाया। अंशुल यादव ने 400 मीटर दौड़, गोला व चक्का फेंक में जीत हासिल की। सानिया खान ने ऊँची कूद व बाधा दौड़ में, जबकि निशा यादव ने गोला और चक्का में प्रथम स्थान पाया। मंजू ने 100 और 200 मीटर दौड़ में चमक दिखाई। भरतराज चौहान और सानिया ने 600 मीटर दौड़ व लंबी कूद में दूसरा स्थान पाया। शिशु वर्ग में दिव्यांश ने 200 मीटर और ऊँची कूद, कृष्णा ने गोला फेंक में प्रथम स्थान हासिल किया। मूर्ति कला में नंदिनी, गीत में पुष्कर दत्त शर्मा और वीर रस कविता में बेबी रानी ने भी विजय पाई। प्रतियोगिता में संकुल के 97 बच्चों ने हिस्सा लिया। विजयी छात्र अब विभागीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

INPUT – PUSHPAKANT SHARMA










