Visitors have accessed this post 58 times.
शिक्षक दिवस के मौके पर हाथरस जिले के पुरदिलनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आचार्य-आचार्या बहनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य हरीशंकर शर्मा ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने गुरु-शिष्य संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता अनिल कुमार ने प्राचीन गुरु-शिष्य परंपरा के प्रेरणादायी उदाहरण दिए। कार्यक्रम अध्यक्ष बिक्रम सिंह ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर चर्चा की। समापन सत्र में प्रबंध समिति के सदस्यों ने सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर सम्मान और गुरु-भक्ति के रंगों से सराबोर रहा।
INPUT – PUSHPAKANT SHARMA