Visitors have accessed this post 194 times.
हाथरस। विनायक इंटरनेशनल स्कूल में आज भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, महान दार्शनिक एवं आदर्श शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Visitors have accessed this post 194 times.
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन का कार्य विद्यालय की प्राचार्य चारु गुप्ता एवं उप प्रधानाचार्या करीना तायल ने किया।विद्यार्थियों ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन दर्शन एवं उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक दिवस के महत्व को समझाया। इसके बाद मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें नृत्य, गीत, कविताएँ एवं लघु नाटिकाएँ शामिल रहीं।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शिक्षकों के लिए आयोजित गेम्स, कैटवॉक और “टाइटल्स” प्रदान करना रहा, जिसमें शिक्षकों के व्यक्तित्व की विशेषताओं को रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया।विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के लिए विशेष लंच की व्यवस्था की गई और मनोरंजन हेतु स्कूल थिएटर में मूवी शो भी आयोजित किया गया।पूरे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल रहा और सभी ने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इस आयोजन की सराहना की। 

