Visitors have accessed this post 190 times.
पुरदिल नगर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ती अभियान 5.0 को लेकर माँ काली मंदिर पर नारी सशक्तिकरण के तहत उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे ( यूपीकॉप, एंटी रोमियो, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090,डायल 112, व 1098, 181, 102, 108, ) आदि की जानकारी दी गई और महिला शक्ति मिशन 5.0 के तहत जानकारी दी गई की अपने अधिकारों का प्रयोग करें सरकार का मुख्य उद्देश्य बेटी पढ़ाओ व बेटी बचाओ के तहत बेटियो व बच्चियों को पढ़ने के लिए जागरूक किया इस अवसर पर उपनिरीक्षक अतुल डांगी व उपनिरीक्षक अनुज कुमार एवं महिला पुलिस से पंकज सिंह व अनुराधा मौजूद रहीं
INPUT – PUSHPAKANT SHARMA











