Visitors have accessed this post 96 times.
सिकंदराराऊ : नवरात्र महोत्सव के अवसर पर रविवार को नगर के प्रमुख मंदिरों में षष्ठी तिथि पर मां कात्यायनी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। मां का शृंगार किया गया।
नगला शीशगर स्थित पथवारी माता मंदिर व चामुण्डा माता समेत सभी बड़े मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों में आकर्षक शृंगार के बाद मां के दर्शन के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। मंदिरों में प्रबंधन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पथवारी माता मंदिर पर सीसीटीवी कैमरों और पुलिस बल की तैनाती से श्रद्धालुओं ने शांति व सुव्यवस्था से मां के दर्शन किए। मंदिर में दिनभर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। भक्ति संगीत और देवी के भजनों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। मंदिर में फूलों और विद्युत सज्जा का विशेष आकर्षण रहा। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। यहां माता का अलंकृत शृंगार कर विशेष आरती की गई। मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की। भक्तों ने श्रद्धा-भाव से पूजन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तों ने उपवास और पूजा में हिस्सा लेकर मनोकामनाओं के लिए मां से प्रार्थना की। मां कात्यायनी नौ रूपों में से छठी माता हैं, जिन्हें दुर्गा के शक्तिशाली स्वरूपों में माना जाता है।
पथवारी माता मंदिर पर अकराबाद थाने के इंस्पेक्टर डीके सिसोदिया ने मां जगदंबे की पूजा अर्चना की एवं छह कन्याओं का पूजन किया। इस अवसर पर कन्याओं को फलाहार कराकर उन्हें उपहार एवं दक्षिणा भेंट की गई। इस अवसर पर धर्मेंद्र शर्मा, बीरो लाला, चेतन शर्मा, मुरारी लाल कश्यप, जगदीश कश्यप, कन्हैया शर्मा, दीपांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।
महंत धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि पथवारी माता मंदिर पर एक अक्टूबर बुधवार को दुर्गा नवमी मनाई जाएगी। उसी दिन शाम 4:00 बजे से हवन यज्ञ का आयोजन होगा।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











