Visitors have accessed this post 117 times.
सिकंदराराऊ : गुरुवार को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जीटी रोड स्थित क्रीड़ा स्थल पर रावण मेघनाथ के पुतलों का दहन विधायक वीरेन्द्र सिह राणा द्वारा अग्नि बाण मारकर किया गया। इस मौके पर लापरवाही के चलते अधजले पुतले जमीन पर गिर गये जिसको लेकर अफरा तफरी मच गई।
रावण दहन स्थल पर सुबह से ही मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के हजारों महिला, पुरुषों, युवा, बच्चों ने भाग लेकर जमकर मनोरंजन किया तथा सामान की खरीदारी करने के बाद व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में कोतवाली पुलिस व पीएसी बल मौजूद था।
पहलवान परिसर में काली के स्वरूप की विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने आरती उतार कर पूजा अर्चना की। उसके बाद बैंड बाजों के साथ भगवान राम लक्ष्मण हनुमान के स्वरूप बाजार में होते हुए क्रीड़ा स्थल पर पहुंचे, जहां भगवान राम की सेना और रावण के बीच जमकर संग्राम हुआ। उसके बाद रावण मेघनाथ के पुतलों का मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने बाण मार कर दहन किया। इस दौरान दोनों पुतले अधजले जमीन पर गिर गए। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया।
विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का यह पर्व है। इसलिए हमको धर्म के रास्ते पर चलकर सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए।
इस मौके पर दाऊ दयाल वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, प्रवीन वार्ष्णेय डौबी, जयपाल सिंह चौहान, देवेन्द्र राघव, वार्ष्णेय सोनू, गिरीश मोहन गुप्ता, मुकुल गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय, सूरज वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय देवा, विशाल राज चौहान, अभिषेक वार्ष्णेय, प्रिंस गुप्ता, वैभव गुप्ता, श्याम मूर्ति वार्ष्णेय, विशाल दरगढ, चंचल गुप्ता, पारस गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय, मोनू माहेश्वरी, सचिन वार्ष्णेय, ओजवीर सिंह राणा, टरमेश सिंह आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI