Visitors have accessed this post 1060 times.

सिकंदराराऊ : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव निशांत चौहान ने एक प्रेस वार्ता भूतेश्वर कॉलोनी स्थिति आवास पर की।जिसमें सिकंदराराऊ विधान सभा क्षेत्र के कस्बा कचौरा निवासी अभिषेक गुप्ता जो खैर में टीवीएस एजेंसी संचालक थे। उनकी 26 सितंबर को अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी किंतु आज 8 दिन बीत जाने के बाद भी अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या में मुख्य हत्यारोपी महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय की गिरफ्तारी ना किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया।
श्री चौहान ने कहा कि अभिषेक गुप्ता को गोली मारने वाले दोनों हत्यारोपी पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए किंतु मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर क्यों है । आखिर अलीगढ़ पुलिस महामंडलेश्वर को लेकर नरम रुख क्यों अपनाए हुए है। आखिर अभी तक उसकी संपति कुर्क क्यों नहीं की गई।
श्री चौहान ने मांग करते हुए कहा कि भगवा चोला ओढ़कर महामंडलेश्वर के रूप में जो कृत्य पूजा शकुन पांडेय द्वारा किया गया है वह सभी सनातनियों की आस्था पर कुठाराघात है। ऐसी ढोंगी महामंडलेश्वर का पुलिस द्वारा एनकाउंटर किया जाना चाहिए।जिस से कोई भी व्यक्ति भगवा चोले का सहारा लेकर किसी मासूम ओर निर्दोष के साथ अन्याय नहीं कर सके। आज पूजा शकुन पांडेय ने एक परिवार का घर का चिराग ओर एक मां से बेटा और बहन से भाई छीन लिया।उसे समाज में रहने का अधिकार नहीं है।
श्री चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में जैसा बर्ताव अन्य अपराधियों के साथ होता है वैसा ही पूजा शकुन पांडेय के साथ होना चाहिए। पूजा शकुन पांडेय की संपति को कुर्क कर बुलडोजर चलाकर एनकाउंटर करना चाहिए।जिससे अभिषेक गुप्ता के परिजनों को न्याय मिल सके। साथ ही परिवार को स्थाई सुरक्षा मुहैया करते हुए। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ- साथ एक करोड़ रुपए सरकारी मुआवजा दिया जाए। क्यों कि अभिषेक गुप्ता सफल व्यापारी होते हुए एक होनहार युवा था।
श्री चौहान ने कहा कि यदि ढोंगी महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अभिषेक गुप्ता के पीड़ित परिवार को साथ लेकर आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशाशन की होगी।

INPUT – VINAY CHATURVEDI