Visitors have accessed this post 90 times.
दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के सुदृढ़ नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में और 9 यूपी बटालियन, एनसीसी हाथरस के तत्वावधान में 10 दिवसीय (सी ए टी सी -48) कैंप का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर 29 सितंबर 2025 से 8 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 400 कैडेट्स को सैन्य अनुशासन, नेतृत्व, देशभक्ति और शारीरिक दक्षता से जुड़े विशेष प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
इस अवसर पर आज ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता (ग्रुप कमांडर अलीगढ़) ने कैडेट्स को सेनाओं के महत्व और अनुशासनपूर्ण जीवनशैली के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के अवसरों के बारे में प्रेरणादायी विचार साझा किए।
इस कैंप द्वारा भाग ले रहे बच्चों में से “रिपब्लिक डे कैंप परेड” के लिए भी चयन किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता (ग्रुप कमांडर अलीगढ़), कर्नल सचिन वशिष्ठ (कमांडिंग ऑफिसर), कर्नल पवन कुमार (एडीएम ऑफिसर), सूबेदार मेजर मानवेंद्र सिंह, सूबेदार डी.एन. पांडे (ट्रेनिंग जेसीओ), समस्त पीआई स्टाफ तथा दून पब्लिक स्कूल, हाथरस की ओर से केयरटेकर ऑफिसर स्वस्ति सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि
“एनसीसी युवाओं को सिर्फ सैन्य प्रशिक्षण ही नहीं देता, बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी प्रबल करता है। यह हमारे विद्यार्थियों के लिए गौरव की बात है कि उन्हें ऐसे अनोखे एवं महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हो रहे हैं। हम आशा करते हैं कि ये कैडेट्स भविष्य में अपने विद्यालय, समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। इस प्रकार के कैंप से तैयार हुए कई एनसीसी कैडेट्स ने आगे चलकर भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों में सेवा कर देश का नाम रोशन किया है।कैंप का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।

INPUT – BEAURO REPORT










