Visitors have accessed this post 62 times.

सादाबाद : राजकीय महाविद्यालय, कुरसंडा,में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गई है।
मुख्य बिंदु : प्रतियोगिता का आयोजन*: महिला कौशल विकास कार्यक्रम के तहत मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतिभागी छात्राएं*: किरन सिसौदिया, अतुल, कृतिका, सायरा, वर्षा, तनु, दीपी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सुंदर कलाकृतियां उकेरीं प्रतियोगिता के परिणाम

– प्रथम स्थान: सायरा
– द्वितीय स्थान: कृतिका
– तृतीय स्थान: अतुल और वर्षा
निर्णायक मंडल*: डॉ. शैलेंद्र कुशवाह, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. डी.के. तोमर, डॉ. डी.के. गौतम
उपस्थिति*: प्रो. सत्यप्रिया बंसल, डॉ. अनुराधा अग्रवाल ने छात्राओं को मेहंदी एवं कला की बारीकियों को विस्तार से समझाया।
मीडिया रिपोर्ट*: श्री ओमकार वर्मा और अमित का विशेष योगदान रहा।
डॉ. मृदुला गौतम, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, कुरसंडा द्वारा जारी की गई है।

INPUT – RANJEET KUMAR