Visitors have accessed this post 84 times.

सिकंदराराऊ : फूड सेफ्टी ऑन व्हील टीम द्वारा कासगंज रोड पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान 30 आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूक किया गया। टीम ने मौके पर 6 खाद्य कारोबारियों के कुल 18 खाद्य नमूनों की जांच की। एक नमूना छेना स्वीट का अकरम स्वीट्स, मटकोटा (खजूर मस्जिद के पास) से संग्रहित किया गया। इसके अलावा VRS फूड, अलीगढ़ रोड का निरीक्षण कर गुणवत्ता में सुधार हेतु नोटिस जारी किया गया। अधिकारियों ने जनता से अपील की कि वे खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और किसी भी गड़बड़ी की सूचना विभाग को दें।

INPUT – NEERAJ GUPTA