Visitors have accessed this post 148 times.
हाथरस। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में, आगामी त्योहारों को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री एवं भंडारण पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से खाद्य विभाग की टीम द्वारा लगातार निरीक्षण एवं छापामार कार्रवाई की जा रही है।आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य-2) रणधीर सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने हाथरस शहर के लाडपुर क्षेत्र स्थित कृष्ण गोपाल तेल एक्सपेलर पर छापा मारा।
निरीक्षण के दौरान बिक्री हेतु तैयार सरसों तेल के 20 केन (लगभग 800 लीटर, मूल्य ₹1,28,000) मौके पर पाए गए। मिलावट की आशंका के आधार पर सरसों तेल का एक नमूना जांच हेतु लिया गया तथा समस्त तेल को सीज कर खाद्य कारोबारी की सुरक्षित अभिरक्षा में दे दिया गया।वहीं सासनी तहसील क्षेत्र में एक पनीर निर्माण इकाई का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ से पनीर का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु संग्रहित किया गया। सभी नमूने खाद्य प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।खाद्य सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमकार कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार गोंड और यदुवीर सिंह शामिल रहे।
खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी है। 










