Visitors have accessed this post 218 times.

सिकंदराराऊ : एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में दीपोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया ।छात्र-छात्राओं ने दीपों, फूलों और रंगोली से स्कूल को सजाया। इस अवसर पर त्योहार के धार्मिक और सामाजिक संदेशों को उजागर किया गया, जिसमें रामायण की कहानी भी प्रस्तुत की गई। वहीं दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मनमोहक ढंग से सजे हुए दीपों की प्रस्तुति दी। जिसकी सभी लोगों ने सराहना की। विद्यार्थियों ने भगवान राम के स्वागत के लिए एक एकल गीत प्रस्तुत किया जबकि विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक समूह गीत भी प्रस्तुत किए।
स्कूल के डायरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी ने
स्थानीय दुकानदारों और गरीब विक्रेताओं से दिवाली सामग्री खरीदने का संदेश दिया ताकि वे भी खुशी के साथ त्योहार मना सकें।
कार्यक्रम का समापन छात्रों के प्रयासों की सराहना के साथ करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी ने ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरुजी, प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी, डायरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी , रुकम पाल सिंह, शक्तिपाल सिंह , अनंत देव चतुर्वेदी, बंटी यादव, रिषभ शर्मा, खुशवंत सिंह , ऋषिपाल सिंह , रोहित कुमार , अवनेंद्र पाल सिंह , याशिका चतुर्वेदी, मंजू गुप्ता , राधा, बृजेश कुमारी, सृष्टि, ज्योति, करिश्मा, आकांक्षा, हेमा , लवी, नेहा, ज्योति आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI