Visitors have accessed this post 74 times.
हाथरस : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निस्वार्थ सेवा संस्थान ने दीपावली के पावन अवसर पर हाथरस शहर की सड़कों और गलियों में मेहनत करके अपनी आजीविका चलाने वाले पटरिया पर दुकान लगाने वाले ,ठेला लगाने वालों के बीच दीपावली की खुशियाँ बाँटी।संस्थान के सदस्यों ने पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ यह सेवा कार्य सम्पन्न किया। इस पहल का उद्देश्य था कि रोशनी के इस त्योहार की खुशियाँ उन लोगों तक भी पहुँचे जो पूरे वर्ष अपनी मेहनत से शहर को जीवंत बनाए रखते हैं, परंतु स्वयं अक्सर इन उत्सवों से दूर रह जाते हैं।कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्थान ने पूरे शहर को विभिन्न रूटों में विभाजित कर सुव्यवस्थित योजना बनाई। प्रत्येक रूट के लिए एक टीम गठित की गई, जिसमें एक टीम प्रमुख और सहयोगी सदस्य शामिल थे, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति वंचित न रह जाए।निस्वार्थ सेवा संस्थान की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अत्यंत सम्मान और स्नेह के साथ दीपावली उपहार वितरित किए। संस्थान ने यह सुनिश्चित किया कि सभी वस्तुएँ “उपहार के रूप में” ही प्रदान की जाएँ, ताकि किसी को भी झिझक या संकोच महसूस न हो।इस कार्यक्रम में पहले संस्था के लोग उन लोगों से कुछ सामान खरीदते हैं और फिर उनको सामान के बदले में पुरुषों को मिठाई का डिब्बा, दीये, गर्म शॉल और नकद राशि दी जाती है, वहीं महिलाओं को मिठाई का डिब्बा, दीये, साड़ी और नकद राशि प्रदान दो जाती है।इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि “यह दीपावली वितरण कार्यक्रम उन मेहनतकश लोगों के लिए है जो पूरे वर्ष अपने परिश्रम से हमारे शहर को रोशनी और जीवन देते हैं। दीपावली का असली अर्थ तभी पूरा होता है जब हम उनके जीवन में भी खुशियाँ और उजाला बाँटें।”ज़रूरतमंदों के चेहरों पर आई मुस्कान ने इस सेवा कार्य को सार्थक बना दिया। निस्वार्थ सेवा संस्थान का यह प्रेरणादायक प्रयास समाज में मानवीयता, सहयोग और संवेदना का उज्जवल उदाहरण प्रस्तुत करता है।इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरूण राघव , सह सचिव निश्कर्ष गर्ग , आशीष अग्रवाल , सतेंद्र मोहन , लोकेश सिंघल,ध्रुव कोठीवाल, डॉ रंगेश शर्मा , स्वदेश वार्ष्णेय, अवधेश कुमार बंटी ,टेकपाल कुशवाह,दीपांशु वार्ष्णेय,मयंक ठाकुर ,विशाल सोनी, सुलभ गर्ग, सौरभ शर्मा,आलोक अग्रवाल,यश वार्ष्णेय , मुकुंद मित्तल, आदि उपस्थित रहे ।

INPUT – BEAURO REPORT











