{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1,"effects":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

Visitors have accessed this post 313 times.

हाथरस : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बार 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस सूची में हाथरस के जिलाधिकारी राहुल पांडेय का नाम भी शामिल है।
पिछले वर्ष सितंबर में हमीरपुर से स्थानांतरित होकर हाथरस आए राहुल पांडेय अब राज्य कर (वाणिज्य कर) विभाग में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किए गए हैं।

वहीं, अब हाथरस की कमान अतुल वत्स के हाथों में होगी। अतुल वत्स अब तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। वे इससे पहले अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और अपने कुशल, पारदर्शी और परिणामकारी प्रशासनिक कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।

हरियाणा के सोनीपत में जन्मे अतुल वत्स इंजीनियरिंग स्नातक (B.E.) हैं। उन्होंने अपने प्रशासनिक सफर की शुरुआत सोनभद्र में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में की। इसके बाद वे मऊ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सुल्तानपुर में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) रहे। अलीगढ़ और गाजियाबाद में उत्कृष्ट कार्य के बाद अब वे हाथरस के जिलाधिकारी के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

हाथरस में लोगों को उम्मीद है कि अतुल वत्स के नेतृत्व में विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी ।