Visitors have accessed this post 19 times.
सासनी : भारत विकास परिषद शाखा सासनी द्वारा चेतराम धर्मशाला में बापू ब्लड बैंक के सहयोग से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, मनोज शर्मा, तारा चंद्र शास्त्री, पावन भारद्वाज और डॉ. अमित ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।कार्यक्रम के दौरान परिषद अध्यक्ष पंडित खगेंद्र शास्त्री ने कहा कि रक्तदान महादान है, और जब जरूरत के समय रक्त नहीं मिलता, तब इसकी असली कीमत समझ में आती है। उन्होंने कहा कि किसी के जीवन को बचाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।परिषद के सचिव ज्ञानेंद्र कुशवाहा ने बताया कि भारत विकास परिषद हर वर्ष जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित करती है। इस वर्ष शिविर में करीब 98 यूनिट रक्तदान किया गया।शिविर में पंडित खगेंद्र शास्त्री, ज्ञानेंद्र कुशवाहा, नवीन वार्ष्णेय, नरेश वार्ष्णेय, डॉ. विकास सिंह, अंबुज जैन, हिमांशु वार्ष्णेय, महेंद्र सिंह, कालू पंडित, लालता प्रसाद माहौर, नीलम वार्ष्णेय, रामस्वरूप कुशवाहा, शिव कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, डॉ. अमित कुशवाहा, डॉ. मनीष कुशवाहा, कुलदीप कुमार, दलवीर सिंह, अर्जुन, विकास, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अंजली और मुकेश सहित कई लोग मौजूद रहे।

INPUT – BUREAU REPORT











