Visitors have accessed this post 78 times.
सिकंदराराऊ : पी.के. इण्टर कॉलेज नगला ब्राह्मण में “वार्षिक खेल दिवस – 2025” के अवसर पर विद्यालय में कबड्डी , खो – खो , रस्सी कूद , फ्रॉग रेस , कैंडल रेस , बैलून रेस , म्यूजिक चेयर खेल , नींबू चम्मच रेस , आदि कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रंजना कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं मालार्पण कर की। बच्चों ने उत्साहपूर्वक एवं जोश के साथ खेलों में अपनी सहभागिता की ।
डायरेक्टर श्रीमती रंजना कुमार ने कहा कि खेल मनोरंजन, अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व और जीवन कौशल सिखाने के साथ-साथ तनाव कम करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का एक प्रभावी माध्यम है, जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।
प्रधानाचार्य प्रशांत शर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में भी मदद करता है। खेल का उद्देश्य केवल जीतना नहीं होता, बल्कि यह हमें अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास सिखाता है।
सीनियर वर्ग में कबड्डी में कप्तान अंश की टीम ने जीत दर्ज की , वहीं खो – खो प्रतियोगिता में अंशुलता की टीम ने जीत दर्ज की । अन्य खेलों में गणेश , आकाश , कुनाल , अनस, मोहिनी , संगम , भारती , आहिल , दीपक ,नंदिनी , प्रीति , आर्या, आस्था , नंदलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की । विजित विद्यार्थियों को डायरेक्टर मैम ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर उमेश चंद्र शर्मा , ममता सिंह ,सोनू यादव , चाहत , प्रदीप कुमार, नाजिर , कमलकांत , गिरजेश शर्मा , दुमैती सिंह , चित्रांक्षा परमार , अर्शिता सक्सेना , प्राची यादव , मधु कुमारी , निशा भारद्वाज , मोहिनी सिंह , सुमनलता , श्यामवीर सिंह , अंशू , अजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
डायरेक्टर श्रीमती रंजना कुमार ने कहा कि खेल मनोरंजन, अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व और जीवन कौशल सिखाने के साथ-साथ तनाव कम करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का एक प्रभावी माध्यम है, जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।
प्रधानाचार्य प्रशांत शर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में भी मदद करता है। खेल का उद्देश्य केवल जीतना नहीं होता, बल्कि यह हमें अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास सिखाता है।
सीनियर वर्ग में कबड्डी में कप्तान अंश की टीम ने जीत दर्ज की , वहीं खो – खो प्रतियोगिता में अंशुलता की टीम ने जीत दर्ज की । अन्य खेलों में गणेश , आकाश , कुनाल , अनस, मोहिनी , संगम , भारती , आहिल , दीपक ,नंदिनी , प्रीति , आर्या, आस्था , नंदलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की । विजित विद्यार्थियों को डायरेक्टर मैम ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर उमेश चंद्र शर्मा , ममता सिंह ,सोनू यादव , चाहत , प्रदीप कुमार, नाजिर , कमलकांत , गिरजेश शर्मा , दुमैती सिंह , चित्रांक्षा परमार , अर्शिता सक्सेना , प्राची यादव , मधु कुमारी , निशा भारद्वाज , मोहिनी सिंह , सुमनलता , श्यामवीर सिंह , अंशू , अजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











