Visitors have accessed this post 22 times.
सिकंदराराऊ : आज ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कर अभियान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजान ब्लॉक संसाधान केंद्र सिकंदराराऊ पर किया गया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजय चौहान द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रतियोगिता कुल तीन चरणों में सम्पन्न हुई । प्रथम चरण में 58 उच्च प्राथमिक व संविलियन विद्यालयों के कक्षा 6,7,8 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम स्तर पर बहुविकल्प प्रश्नोत्तरी के मध्यम से 25 छात्र छात्राओं का चयन द्वितिय स्तर के लिये किया गया । द्वितीय स्तर की परिक्षा से शीर्ष 10 व अंत में जिला स्तरीय समिति जिसमें डाइट मेंटर्स अमित कुमार राय, श्रीमती उमा कुमारी गौतम व श्रीमती अर्चना सिंह की निर्णायक समिति ने साक्षात्कार के माध्यम से शीर्ष पांच प्रतिभागियों को चयनित किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शीर्ष पांच छात्र कुमारी परी संविलियन विद्यालय अगसौली फर्स्ट, चिराग शर्मा, लक्ष्य प्रताप संविलियन विद्यालय लिहा , अनामिका उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरी खुर्द, वेद प्रकाश संविलियन विद्यालय विद्यालय नावली लालपुर रहे l चयनित 5 छात्रों को विजेता ट्रॉफी, स्टेशनरी किट व प्रमाण पत्र प्रदान किये गए एवं शेष 10 छात्रों को विज्ञान किट, स्टेशनरी किट व प्रमाण पत्र तथा समस्त प्रतिभागी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप स्टेशनरी किट, एक्सपेरिमेंट किट व प्रमाण पत्र दिये गए ।
खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्रों को बाल वैज्ञानिक की संज्ञा देते हुए इन सभी बाल प्रतिभाओं को निरंतर प्रयासरत रहते हुए नए आयाम को छूने की प्रेरणा दी तथा उनका मनोबल बढ़ाया।
आगंतुक डाइट प्रवक्ताओं ने भी सभी प्रतिभागी छात्रों का मनोबल बढाया तथा उनके विचारों को नए होने वाले आविष्कारों के लिए प्रेरक बताया।
कार्यक्रम का संचलन श्री प्रवीण सोमानी ने किया। कार्यक्रम के सफ़ल आयोजान में ब्लॉक एआरपी आलोक जैन, मुकेश शर्मा एवं दिनेश कुमार शर्मा के साथ मुनेश कुमार, प्रवीण कुमार द्विवेदी, मनोज कुमार चौहान , संदीप तिवारी , संतोष कुमार, विनोद कुमार , ललिता यादव शशि , यास्मीन अख्तर आदि विज्ञान अध्यापकों एवं समस्त बीआरसी स्टाफ का महातवपूर्ण योगदान रहा।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











