Visitors have accessed this post 21 times.

हाथरस। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने देर रात शहर के प्रमुख क्षेत्रों—बैनीगंज, सरस्वती हॉस्पिटल रोड, रामलीला मैदान तथा पंजाबी मार्केट—में सफ़ाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान उन्होंने सफ़ाई व्यवस्था का ब्यौरा लिया और जहाँ कमी पाई गई, वहाँ मौजूद सफ़ाई कर्मियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिए।

अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि हाथरस को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर शहर बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नगर पालिका द्वारा निरंतर सफ़ाई कार्यों में सुधार किया जा रहा है ताकि नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने सफ़ाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए टीमों की जवाबदेही तय करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शहर की साफ-सफाई केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कूड़ा–करकट निर्धारित स्थान या डस्टबिन में ही डालें और स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग दें।

नगर पालिका अध्यक्ष के इस रात्रिकालीन निरीक्षण से साफ़ झलकता है कि शहर की स्वच्छता को लेकर प्रशासन कितनी गंभीरता से काम कर रहा है।