Visitors have accessed this post 68 times.

हाथरस के सिकन्दराराऊ : 11 दिसंबर को कोचिंग से घर लौट रही छात्राओं से पुराने डाकखाने वाली गली में दाऊजी मंदिर के पास बाइक सवार युवकों ने गलत हरकत की थी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो वायरल होने पर मामला बढ़ गया। छात्रा के पिता की शिकायत पर थाना सिकन्दराराऊ में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। आदेश के बाद प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा की अगुवाई में 5 टीमें बनाई गईं। साथ ही एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस व एसओजी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की और सिर्फ 15 घंटे में एक आरोपी अंकुश, निवासी नई कॉलोनी, को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें काम कर रही हैं।

पंजीकृत केस:
मु.अ.सं. 566/25, धारा 115(2)/74 BNS और 7/8 पॉक्सो अधिनियम, थाना सिकन्दराराऊ, हाथरस।

गिरफ्तारी टीम:
प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा व टीम,
स्वाट/सर्विलांस प्रभारी धीरज गौतम व टीम।

INPUT – NEERAJ GUPTA