Visitors have accessed this post 19 times.
हाथरस। वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के अध्यक्ष उमाशंकर जैन का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा और सेवा भाव के साथ मनाया गया। जन्मदिवस के अवसर पर उन्होंने प्रातः मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा परिवार के बुजुर्गजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत उन्होंने गौशाला जाकर गायों को हरा चारा खिलाया और निराश्रितों की सेवा कर नर सेवा–नारायण सेवा का संदेश समाज को दिया।
जन्मदिन की जानकारी मिलते ही सुबह से ही उनके शुभचिंतकों, सहयोगियों और परिचितों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। अनेक लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं, वहीं सोशल मीडिया पर भी बधाई संदेशों की भरमार रही। राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। 
इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रामलीला ग्राउंड स्थित क्लब कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष उमाशंकर जैन को फूलमालाएं पहनाईं और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद केक काटकर जन्मदिन मनाया गया तथा उपस्थित सदस्यों को मिष्ठान्न वितरित किया गया।
जन्मदिन समारोह में पुष्कर कुमार, महामंत्री राजदीप तोमर, आशीष सेंगर, जिनेन्द्र जैन, ब्रजेश चंद्र मिश्र, शिवम गुप्ता, राहुल शर्मा, उमाकांत पुंढीर, शैलेन्द्र कुमार, उमाकांत बॉबी, पुलकित जैन, मोनू कुरैशी सहित अनेक पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 









