Visitors have accessed this post 16 times.

मुरसान (हाथरस) :कैंटर की टक्कर से बिजली का पोल धराशायी, बड़ा हादसा टला
कस्बा मुरसान के काली मंदिर रोड पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाजार की ओर आ रहे एक कैंटर वाहन ने सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का पोल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के समय आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन सौभाग्यवश बड़ा हादसा होने से बच गया। पोल टूटते ही मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। विभाग द्वारा कैंटर को मौके पर ही रोक लिया गया। साथ ही विद्युत आपूर्ति को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई।

इनपुट : वीरेंद्र शर्मा “वीरो”