Visitors have accessed this post 14 times.

हाथरस। बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र सलेमपुर पर तकनीकी कार्य किया जाएगा। इस क्रम में दिनांक 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को प्रातः 10:00 बजे से सायं 17:00 बजे तक 33 के०वी० विद्युत लाइन पर सर्किट ब्रेकर लगाने एवं पावर परिवर्तकों (ट्रांसफॉर्मर) की मरम्मत का कार्य प्रस्तावित है।
निर्धारित कार्य के दौरान 33/11 के०वी० उपकेन्द्र सलेमपुर से निर्गत सभी ग्रामीण एवं निजी नलकूप फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा समस्त उपभोक्ताओं को सचेत किया गया है कि इस अवधि में विद्युत से संबंधित कोई भी कार्य स्वयं न करें, क्योंकि परीक्षण के दौरान विद्युत आपूर्ति कभी भी आ-जा सकती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रह सकती है।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
उक्त जानकारी उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश बेदी द्वारा दी गई।