Visitors have accessed this post 32 times.

हाथरस। राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 के अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के परिसर में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा समाज में अन्य नागरिकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ ली। उपस्थित कार्मिकों ने यह संकल्प लिया कि वे धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मतदान को एक राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में अपनाने तथा अधिकाधिक नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को रेखांकित करना रहा।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित इस शपथ कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतांत्रिक चेतना को और अधिक सशक्त करने का संदेश दिया गया।