breaking 1

Visitors have accessed this post 10 times.

सिकंदराराऊ : ट्रॉमा सेंटर को मानक के अनुरूप पूर्ण रूप से संचालित कराने की मांग को लेकर चल रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत टीकरी खुर्द, नाई नगला ताहर, ऐचोला सहादतपुर गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में ट्रॉमा सेंटर के पक्ष में समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किए और सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए।
इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. राकेश सिंह राना ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद
न पर्याप्त स्टाफ की तैनाती है,
और न ही इलाज की मूलभूत सुविधाएँ मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि यह विकास नहीं, बल्कि जनता के पैसों के साथ खुला खिलवाड़ है। सरकार यह बताए कि आखिर इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा, जब इलाज के अभाव में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
डॉ. राणा ने स्पष्ट किया कि वे शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करेंगे और सिकंदराराऊ ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
उन्होंने दो टूक कहा कि जनता के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं होगा, यह जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा सीधा सवाल है।
डॉ. राणा ने आगे कहा कि आज हर गांव, हर परिवार और हर नागरिक की एक ही मांग है कि ट्रॉमा सेंटर को कागज़ों और दिखावे में नहीं, बल्कि ज़मीनी हकीकत में संचालित किया जाए, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल सके।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सिकंदराराऊ ट्रॉमा सेंटर विधिवत और पूर्ण सुविधाओं के साथ चालू नहीं हो जाता, तब तक यह प्रयास अंतिम दिन तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर लोकेंद्र सिंह जादौन, सुरेश जादौन, विजय मास्टर ,सुजान सिंह पहलवान, प्रमोद शर्मा ,जयवीर पुजारी, प्रेम सविता, गंगा प्रसाद प्रधान, अतुल भीम ,पवन पुंडीर, शिवकुमार पुंडीर ,विजयपाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, करण कुमार सिंह, किशनलाल पूर्व प्रधान ,दुर्ग पाल पूर्व प्रधान, सोनू पंडित पूर्व प्रधान, कल्लू बघेल ,संजय अहेरिया, प्रमोद दिवाकर, गिरीश अहेरिया ,राम सिंह दिवाकर, नेम सिंह जादौन, विक्रम जादौन, रविंद्र सिंह जादौन, योगेश जादौन प्रधान ,नवीन जादौन ,प्रमोद मास्टर आदि लोग सम्मिलित हुए।

INPUT – VINAY CHATURVEDI